​दोस्तों , आज मैं ​आपको आक / मदार के पौधे (Aak / Madaar Plant) के फायदे बताने जा रहा हूँ ! सामान्यतया ये पौधा अपने आप ही कंही पे भी उग जाता है इसको लगाने की आवश्यकता नही पढ़ती है अतः ये बहुत ही आसानी से पाया जाने वाला पौधा है ! ये कई प्रकार का होता है ! इसके निम्न प्रकार जानकारी में हैं :-

Aak/Madaar Plant By Ashtvakr


आक / मदार के प्रकार Aak / Madaar Plant


१> श्वेत आक ​
२> रक्त आक
३> पर्वतीय आक ​

​इसमें  ​Triterpenoid, Cardiac, Glycosides, Calotropin, Calactin, Calotoxin ​नामक रसायन पाये जाते हैं !

​आक / मदार से ​ होने ​वाले लाभ :-

इस पौधे का उपयोग निम्न रोगों में इलाज के लिए होता है -

​(1)सूजन होंने पर

​आक के पत्तों पर सरसों के तेल लगाकर सूजन वाली जगह पर लगाने से सूजन ठीक हो जाती है और इसे दिन में कम से कम ​
​तीन बार लगाना चाहिए ! आप चाहये तो आक की जड़ का चूर्ण कुछ दिन तक सेवन करके भी सूजन के दर्द को दूर कर सकते हैं !​

​(2)​​जोड़ों का दर्द / JOINT PAIN


यदि आप जोड़ों के दर्द से परेशान है और कोई घरेलु उपाय करना चाहते हैं तो आक के फूल को सोंठ , हरिद्रा और नागरमोठा के साथ बराबर मात्रा में मिलाकर छोटी-छोटी गोलियां बना ले और इसकी १ गोली सुबह -शाम ले !
दर्द में आराम मिलेगा !​


​आक / मदार के पौधे का धार्मिक महत्व भी है कहते हैं कि यदि घर में  आप उग जाये तो उस घर में समृद्धि आती है अर्थात घर धन-धन्य से परिपूर्ण रहता है !  शास्त्रों के अनुसार स्वेत मदार की जड़ में गणेश भगवान का वास होता है इसलिए इसकी जड़ को पूजा  किया जाता है !