दोस्तों , आज मैं आपको आक / मदार के पौधे (Aak / Madaar Plant) के फायदे बताने जा रहा हूँ ! सामान्यतया ये पौधा अपने आप ही कंही पे भी उग जाता है इसको लगाने की आवश्यकता नही पढ़ती है अतः ये बहुत ही आसानी से पाया जाने वाला पौधा है ! ये कई प्रकार का होता है ! इसके निम्न प्रकार जानकारी में हैं :-
१> श्वेत आक
२> रक्त आक
३> पर्वतीय आक
इसमें Triterpenoid, Cardiac, Glycosides, Calotropin, Calactin, Calotoxin नामक रसायन पाये जाते हैं !
आक / मदार से होने वाले लाभ :-
इस पौधे का उपयोग निम्न रोगों में इलाज के लिए होता है -
तीन बार लगाना चाहिए ! आप चाहये तो आक की जड़ का चूर्ण कुछ दिन तक सेवन करके भी सूजन के दर्द को दूर कर सकते हैं !
यदि आप जोड़ों के दर्द से परेशान है और कोई घरेलु उपाय करना चाहते हैं तो आक के फूल को सोंठ , हरिद्रा और नागरमोठा के साथ बराबर मात्रा में मिलाकर छोटी-छोटी गोलियां बना ले और इसकी १ गोली सुबह -शाम ले !
दर्द में आराम मिलेगा !
आक / मदार के प्रकार Aak / Madaar Plant
१> श्वेत आक
२> रक्त आक
३> पर्वतीय आक
इसमें Triterpenoid, Cardiac, Glycosides, Calotropin, Calactin, Calotoxin नामक रसायन पाये जाते हैं !
आक / मदार से होने वाले लाभ :-
इस पौधे का उपयोग निम्न रोगों में इलाज के लिए होता है -
(1)सूजन होंने पर
आक के पत्तों पर सरसों के तेल लगाकर सूजन वाली जगह पर लगाने से सूजन ठीक हो जाती है और इसे दिन में कम से कम तीन बार लगाना चाहिए ! आप चाहये तो आक की जड़ का चूर्ण कुछ दिन तक सेवन करके भी सूजन के दर्द को दूर कर सकते हैं !
(2)जोड़ों का दर्द / JOINT PAIN
यदि आप जोड़ों के दर्द से परेशान है और कोई घरेलु उपाय करना चाहते हैं तो आक के फूल को सोंठ , हरिद्रा और नागरमोठा के साथ बराबर मात्रा में मिलाकर छोटी-छोटी गोलियां बना ले और इसकी १ गोली सुबह -शाम ले !
दर्द में आराम मिलेगा !
Bahut hi upyogii jaankari h boss . Yunhi likjtr rho
ReplyDelete